Prime Minister Internship Scheme : भारत के वित्त मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय बजट के अंतर्गत शिक्षा बजट में की थी। यह योजना आगामी 5 वर्षों में देश के एक करोड़ युवाओं को भारत की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इस योजना के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ प्रदान की जाएगी।
भारत सरकार इस योजना में चयनित छात्रों को एकमुश्त वित्तीय सहायता राशि और मासिक सहायता राशि Stipend के तौर पर भी प्रदान करेगी जो कि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा स्थानांतरित की जाएगी। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अक्टूबर में आरम्भ हो गए हैं और पहले बैच की इंटर्नशिप दिसंबर से आरम्भ हो जाएगी।
Prime Minister Internship Scheme 2024
1 करोड़ बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य
इस योजना को मुख्य रूप से 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से आगामी 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इंटर्नशिप के माध्यम से कंपनियां युवाओं को कौशल प्रदान करेंगे जिससे इंटर्नशिप खत्म होने के बाद उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले युवा को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस साल 80 हजार से भी ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
Prime Minister Internship Scheme 2024 Overview
योजना नाम | पीएम इंटर्नशिप स्कीम |
योजना प्रकार | केंद्र सरकार |
पोर्टल शुरू | 3 अक्टूबर 2024 |
योजना शुरू घोषणा | केंद्रीय बजट 2024-25 में |
लाभार्थी | भारत के युवा |
आयु सीमा | 21 से 24 वर्ष |
योजना उद्देश्य | युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना |
वित्तीय सहायता | 5000 रूपये/ महीना |
योजना स्टेटस | चालू |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pminternship.mca.gov.in/ |
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य है युवाओं में कौशल विकास करके रोजगार की क्षमता को बढ़ाना है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए योजना के तहत पंजीकरण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से की जा चुकी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा पहले से नौकरियों में नहीं होना चाहिए और उनके परिवार में भी कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा ऐसे छात्र जिन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों से जैसे कि आईआईटी, आईआईएम से पढ़ाई की है, वह इस इंटर्नशिप योजना में भाग नहीं ले सकते। इंटर्न को योजना के माध्यम से ₹5000 का मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा जिसमें से 4500 रुपए सरकार के द्वारा एवं ₹500 कंपनी के द्वारा दिए जाएंगे।
पात्रता
PM Internship Scheme Eligibility निम्न प्रकार से है –
- आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए और बेरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सभी स्रोत को मिलाकर वार्षिक आय ₹800000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक बेरोजगार होना चाहिए। इंटर्नशिप आवेदन के समय कहीं भी नौकरी नहीं कर रहा होना चाहिए।
- आवेदक द्वारा पहले इस प्रकार के किसी योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप इत्यादि प्राप्त की हुई नहीं होनी चाहिए।
- जिन उम्मीदवार ने आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसइआर, एनआईटी, आईआईआईटी से स्नातक पास किया है या फिर सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, एमबीए, बीडीएस या कोई अन्य मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई है वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
- जिन युवाओं ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा पास किया है, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीफार्मा आदि की डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
जिन युवाओं ने हाई स्कूल (10th), हायर सेकेंडरी (12th) , आईटीआई (ITI), पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) पास किया है या फिर ग्रेजुएशन डिग्री जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीफार्मा आदि की हुई है, वे आवेदन कर सकते हैं।
दस्तावेज सूचि
- शिक्षा संबंधी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इमेल आईडी
- रिहायसी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
Prime Minister Internship Scheme Benefits (लाभ)
- इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के दौरान व्यावहारिक कार्य के अनुभव प्रदान किए जाते हैं जिससे उन्हें नौकरियां पाने की संभावना बढ़ती है।
- इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को उद्योग की मांगों के अनुरूप कौशल प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से इंटर्न को इंटर्नशिप के दौरान मासिक वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है जिससे कि उनका खर्च चल सके।
- योजना के माध्यम से कल ₹5000 मासिक वित्तीय सहायता इंटर्न के बैंक खाते में भेजी जाती है जिसमें से 4500 रुपए सरकार की तरफ से और ₹500 उस कंपनी की तरफ से जिसमें उम्मीदवार की इंटर्नशिप लगी है।
- इस योजना का लक्ष्य उम्मीदवार में मौजूदा व्यावसायिक वातावरण के हिसाब से स्किल विकसित करना है।
PM Internship Scheme Registration Process
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 को 5 बजे से आरंभ कर दी गई है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देखें –
Step-1 : सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए जारी किए गए ऑफिशल पोर्टल पर चले जाना है।
- यहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में व्यक्तिगत शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी दर्ज करनी है।
- रजिस्ट्रेशन करते समय पांच इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चुननी है।
- इसके बाद कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट आवेदक के पास इंटर्नशिप के ऑफर भेजे जाएंगे। ऑफर स्वीकार करने के बाद इंटर्नशिप आरंभ हो जाएगी।
अन्य जानकारी
PM Internship Scheme Online Registration