PM Internship Scheme Registration : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

PM Internship Scheme Registration : केंद्र सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करके उनमें कौशल विकसित करने हेतु की गई है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के माध्यम से 80000 से भी ज्यादा युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। आगे आने वाले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।

जो भी युवा इन शीर्ष 500 कंपनियों में 12 महीने के लिए इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वे पात्रता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। PM Internship Scheme Registration की पूरी प्रक्रिया को निचे पोस्ट में देख सकते हैं।

PM Internship Scheme Registration : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

PM Internship Scheme Registration

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पात्र युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ कर दी गई है। पहले चरण के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार से हैं –

पोर्टल लॉन्च3 अक्टूबर 2024
कम्पनी के लिए पंजीकरण अवधि4 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024
युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि12 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024
चयनित उम्मीदवारों द्वारा इंटर्नशिप में शामिल होने की अंतिम तारीख30 नवंबर 2024
इंटर्नशिप आरंभ2 दिसंबर 2024 से

PM Internship Scheme Overview

योजना नामपीएम इंटर्नशिप स्कीम
योजना प्रकारकेंद्र सरकार
पोर्टल शुरू3 अक्टूबर 2024
योजना शुरू घोषणाकेंद्रीय बजट 2024-25 में
लाभार्थीभारत के युवा
आयु सीमा21 से 24 वर्ष
योजना उद्देश्ययुवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना
वित्तीय सहायता5000 रूपये/ महीना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pminternship.mca.gov.in/

पात्रता

  • युवा की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • युवा उम्मीदवार भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सभी स्रोत को मिलाकर वार्षिक आय ₹8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक द्वारा पहले इस प्रकार के किसी योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप इत्यादि प्राप्त की हुई नहीं होनी चाहिए।
  • जिन उम्मीदवार ने आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसइआर, एनआईटी, आईआईआईटी से स्नातक पास किया है या फिर सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, एमबीए, बीडीएस या कोई अन्य मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई है वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
  • जिन युवाओं ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा पास किया है, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीफार्मा आदि की डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन कर सकते हैं।

PM Internship Scheme Registration Process

Step-1 : सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए जारी किए गए ऑफिसियल पोर्टल पर चले जाना है।

PM Internship Scheme Registration Step-1

Step-2 : यहां होम पेज पर आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रोल करने के बाद पीएम इंटर्नशिप ऑफर्स के नीचे Register Now का विकल्प नजर आएगा, जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है। अब आपको Register Now पर क्लिक कर लेना है।

PM Internship Scheme Registration Step-2

Step-3 : यहाँ पर आपको आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना है। दर्ज किया जाने वाला मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक भी होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड, बैंक खाते से लिंक नहीं है तो पहले करवा लें उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

PM Internship Scheme Registration Step-3

Step-4 : यहाँ पर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके, टिक बॉक्स में टिक करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।

PM Internship Scheme Registration Step-4

Step-5 : इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है। अगर दिए गए समय में ओटीपी नहीं आता है तो Resend OTP वाले विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद दोबारा से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।

PM Internship Scheme Registration Step-5

Step-6 : इसके बाद आपके सामने Consent का विकल्प खुल कर आएगा। यहाँ पर आपको दी गई लाइन को सही से पढ़ कर टिक बॉक्स में टिक करके Agree टैब पर क्लिक कर देना है।

PM Internship Scheme Registration Step-6

Step-7 : इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड ऑफ होगा जिसे आप को करंट पासवर्ड के विकल्प में दर्ज कर लेना है। इसके बाद आपको अपने हिसाब से नया पासवर्ड दर्ज करके सबमिट कर देना है।

इसके बाद आप जब भी पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर की साथ इसी पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।

PM Internship Scheme Registration Step-7

Step-8 : अब आपके सामने Candidate Profile ओपन हो जाएगी जिसमें आपको 6 प्रकार की जानकारी को दर्ज करना होगा। सबसे पहला विकल्प e-KYC का है जिसमें आधार कार्ड के माध्यम से Digilocker द्वारा e-KYC की जाएगी। यहाँ पर आपको “Process Further” के विकल्प पर क्लिक करना है।

PM Internship Scheme Registration Step-8

Step-9 : इसके बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के साथ लिंक किया जाएगा। अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट बना हुआ नहीं है तो Sign Up का विकल्प आएगा जहाँ से आपको यहाँ अकाउंट बना लेना है।

PM Internship Scheme Registration Step-9

Step-10 : इसके बाद आधार कार्ड से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

PM Internship Scheme Registration Step-10

Step-11 : इसके बाद एके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के विकल्प में सही-सही जानकारी दर्ज करके, डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्ट कॉपी अपलोड करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर देना है।

इस तरह से आपका प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

अन्य जानकारी

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल

Leave a Comment