PM Internship Scheme (प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना)

PM Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरू करने की घोषणा बजट 2024-25 में की गई। इस योजना का उद्देश्य आगे आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने की अवसर प्रदान करना है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस परियोजना को शुरू किया गया है। 

योजना के अंतर्गत जिन शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी उनकी सूची पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही योजनाओं जैसे कौशल विकास, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप और छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम से अलग है।

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के ऐसे पढ़े लिखे युवा जो कि अभी तक कोई व्यवसाय/ नौकरी इत्यादि नहीं कर रहें है और आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको इंटर्नशिप के माध्यम से रोजगार हेतु कौशल प्रदान करना है। 

योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹5000 महीना वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें से ₹500 कंपनी की तरफ से और 4500 रुपए केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान किए जाएंगे। यह राशि लाभार्थी उम्मीदवार के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधा भेजी जाएगी।

PM Internship Scheme

PM Internship Scheme (प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना)
Pradhan Mantri Internship Scheme

PM Internship Scheme Overview

योजना नामपीएम इंटर्नशिप स्कीम
योजना प्रकारकेंद्र सरकार
विभाग नामकॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार
पोर्टल शुरू3 अक्टूबर 2024
युवा रजिस्ट्रेशन शुरू12 अक्टूबर 2024
युवा रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख15 नवंबर 2024
योजना शुरू घोषणाकेंद्रीय बजट 2024-25 में
लाभार्थीभारत के युवा
आयु सीमा21 से 24 वर्ष
योजना उद्देश्ययुवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना
वित्तीय सहायता 5000 रूपये/ महीना & 6 हजार एकमुश्त राशि
योग्यता10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन
बीमा कवरप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना & प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pminternship.mca.gov.in/

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही एक योजना है जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से इंटर्न को विभिन्न उद्योगों में वास्तविक दुनिया के व्यावसायिक वातावरण में कार्य करने का अनुभव प्राप्त करवाना एवं रोजगार की दृष्टि से उनमें कौशल विकसित करना है। आगामी 5 वर्षों में इस योजना का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की मुख्य विशेषताएं

इंटर्नशिप अवधि :

इस योजना के माध्यम से इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी। योजना के माध्यम से इंटर्नशिप प्राप्त कर रहे युवा को इंटर्नशिप अवधि का कम से कम आधा हिस्सा वास्तविक नौकरी कार्य के अनुभव में बिताना होगा। 

आयु सीमा :

केवल वही युवा जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच में है, आवेदन कर सकते हैं। जो युवा भारत के स्थाई निवासी हैं, जो ना ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, न ही किसी रोजगार में व्यस्त हैं, केवल वही आवेदन कर सकते हैं। जिन युवाओं ने ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहें है, वे उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता :

जिन युवाओं ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया है, जिनके पास आईटीआई से प्रमाण पत्र है, जिन्होंने पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा पास किया है, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीफार्मा आदि की डिग्री प्राप्त की है, वे योजना के तहत इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अयोग्यता मानदंड :

आईआईटी(IIT) , आईआईएम(IIM) , आईआईएसइआर (IISER), एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT) से स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं है।

जिन उम्मीदवारों के पास सीए (CA), सीएमए, सीएस (CS), एमबीबीएस (MBBS) , एमबीए (MBA), बीडीएस (BDS) या कोई अन्य मास्टर डिग्री है, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं है।

ऐसे ही उम्मीदवार जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत किसी भी इंटर्नशिप, कौशल, छात्र प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।

जिन भी उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस), राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के तहत कभी भी प्रशिक्षण लिया हो, वे अपात्र है।

जिन भी उम्मीदवारों के परिवार की सालाना आय ₹800000 से अधिक है, परिवार का कोई सदस्य नियमित सरकारी कर्मचारी है, वे पात्र नहीं हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कर दी गई है, जिसके तहत युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ कर दी गई है। योजना के तहत पहले चरण के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार से हैं –

पोर्टल लॉन्च3 अक्टूबर 2024
योजना के लिए पंजीकरण शुरू करने की घोषणा4 अक्टूबर 2024
युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ12 अक्टूबर 2024
युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख15 नवंबर 2024
चयनित उम्मीदवारों द्वारा इंटर्नशिप में शामिल होने की अंतिम तारीख30 नवंबर 2024
इंटर्नशिप आरंभ2 दिसंबर 2024 से

पात्रता

PM Internship Scheme Eligibility निम्न प्रकार से है –

  • आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • OBC वर्ग के 3 साल, ST/ SC वर्ग को 5 साल की अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।
  • आवेदक उम्मीदवार भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सभी स्रोत को मिलाकर वार्षिक आय ₹800000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक द्वारा पहले इस प्रकार के किसी योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप इत्यादि प्राप्त की हुई नहीं होनी चाहिए।
  • जिन उम्मीदवार ने आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसइआर, एनआईटी, आईआईआईटी से स्नातक पास किया है या फिर सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, एमबीए, बीडीएस या कोई अन्य मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई है वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
  • जिन युवाओं ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा पास किया है, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीफार्मा आदि की डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन कर सकते हैं।

दस्तावेज सूचि

  • शिक्षा संबंधी दस्तावेज
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • इमेल आईडी 
  • रिहायसी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता

चयन प्रक्रिया

  • पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए 12 अक्टूबर 2024 से पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
  • 12 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 (Extended to 15 नवंबर 2024) के बीच में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदन फार्म में दी गई सभी जानकारी को दर्ज करके डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्ट को गई कॉपी को अपलोड करना है।
  • इसके बाद योजना के अंतर्गत तय किए गए पैमानों के आधार पर शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची कंपनियों को भेजी जाएगी। 
  • कंपनी के द्वारा जरूरत के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटर्नशिप करने का ऑफर दिया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों के पास कंपनी के द्वारा दिए गए ऑफर को स्वीकार करने के लिए 22 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक का समय होगा। कंपनी के द्वारा दिए गया पहला ऑफर उम्मीदवार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है, तो कंपनी अपने अनुसार अधिकतम तीन ऑफर उम्मीदवार को दे सकती है।
  • उम्मीदवार द्वारा इंटर्नशिप ऑफर को एक्सेप्ट करने के बाद चयनित उम्मीदवार की इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से आरंभ हो जाएगी।

PM Internship Scheme Stipend and Other Financial Support

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में इंटर्नशिप के दौरान और इंटर्नशिप शुरू होने के समय सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इंटर्नशिप शुरू होने पर ₹6000 एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है, जिस से इंटर्न का शुरुआती खर्च वहन किया जा सके।

इसके अलावा इंटर्न को ₹5000 महीना आर्थिक मदद राशि प्रदान की जाती है जिसमें 

  • ₹500 कंपनी के द्वारा प्रदान किए जाते हैं जिसमें इंटर्न द्वारा इंटर्नशिप की जा रही है।
  • ₹4500 केंद्र सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में भेजे जाते हैं।

PM Internship Scheme Registration Process

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 को 5 बजे से आरंभ कर दी गई है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देखें – 

Step-1 : सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए जारी किए गए ऑफिशल पोर्टल पर चले जाना है।

PM Internship Scheme Registration Step-1

Step-2 : यहां होम पेज पर आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रोल करने के बाद पीएम इंटर्नशिप ऑफर्स के नीचे Register Now का विकल्प नजर आएगा, जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है। अब आपको Register Now पर क्लिक कर लेना है।

PM Internship Scheme Registration Step-2

Step-3 : यहाँ पर आपको आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना है। दर्ज किया जाने वाला मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक भी होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड, बैंक खाते से लिंक नहीं है तो पहले करवा लें उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

PM Internship Scheme Registration Step-3

Step-4 : यहाँ पर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके, टिक बॉक्स में टिक करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।

PM Internship Scheme Registration Step-4

Step-5 : इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है। अगर दिए गए समय में ओटीपी नहीं आता है तो Resend OTP वाले विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद दोबारा से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।

PM Internship Scheme Registration Step-5

Step-6 : इसके बाद आपके सामने Consent का विकल्प खुल कर आएगा। यहाँ पर आपको दी गई लाइन को सही से पढ़ कर टिक बॉक्स में टिक करके Agree टैब पर क्लिक कर देना है।

PM Internship Scheme Registration Step-6

Step-7 : इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड ऑफ होगा जिसे आप को करंट पासवर्ड के विकल्प में दर्ज कर लेना है। इसके बाद आपको अपने हिसाब से नया पासवर्ड दर्ज करके सबमिट कर देना है।

इसके बाद आप जब भी पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर की साथ इसी पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।

PM Internship Scheme Registration Step-7

Step-8 : अब आपके सामने Candidate Profile ओपन हो जाएगी जिसमें आपको 6 प्रकार की जानकारी को दर्ज करना होगा। सबसे पहला विकल्प e-KYC का है जिसमें आधार कार्ड के माध्यम से Digilocker द्वारा e-KYC की जाएगी। यहाँ पर आपको “Process Further” के विकल्प पर क्लिक करना है।

PM Internship Scheme Registration Step-8

Step-9 : इसके बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के साथ लिंक किया जाएगा। अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट बना हुआ नहीं है तो Sign Up का विकल्प आएगा जहाँ से आपको यहाँ अकाउंट बना लेना है।

PM Internship Scheme Registration Step-9

Step-10 : इसके बाद आधार कार्ड से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

PM Internship Scheme Registration Step-10

Step-11 : इसके बाद एके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के विकल्प में सही-सही जानकारी दर्ज करके, डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्ट कॉपी अपलोड करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर देना है।

PM Internship Scheme Partner Companies List

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप प्रदान करने वाली कंपनियों की सूची पोर्टल पर जारी कर दी गई है। इसमें कुल 500 कंपनिया शामिल हैं जिसमें रिलायंस, टीसीएस, HDFC Bank, ONGC, इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा स्टील, ICICI बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो, HCL जैसी अनेकों बड़ी बड़ी कंपनिया हैं।

PM Internship Scheme Partner Companies की सूचि यहाँ से देखें

भागीदार कंपनियों के लिए मानदंड

विभाग के द्वारा पिछले तीन वर्षों के औसत CSR खर्च के आधार पर भारत की टॉप 500 कंपनी की पहचान की गई है। इसके अलावा कोई अन्य कंपनी इस योजना में भाग लेने की इच्छा रखती है, तो वह संबंधित मंत्रालय से सम्पर्क कर मंजूरी प्राप्त कर सकती है। अगर कंपनी सीधे तौर पर इंटर्नशिप के अवसर प्रदान नहीं कर सकती है तो वह अपनी किसी अन्य श्रृंखला कंपनी/ संस्था इत्यादि में इंटर्नशिप के विकल्प दे सकती है।

सम्पर्क जानकारी

  • E-Mail : pminternship@mca.gov.in
  • Call : 1800-116090

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम में 1 लाख से ज्यादा युवाओं ने किया पंजीकरण

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1.27 लाख युवाओं ने पंजीकरण किया है। योजना के तहत इंटर्नशिप के अवसर सबसे ज्यादा 35063 ग्रेजुएशन पास किया युवाओं के लिए उपलब्ध है, जबकि 12वीं पास के लिए 8826 पदों पर इंटर्नशिप उपलब्ध है। योजना के पहले चरण में सरकार के द्वारा डेढ़ लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कंपनियों के द्वारा इससे अधिक संख्या के पदों के लिए पंजीकरण किया गया है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत कुल 25 क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं जिसमें से तेल, गैस और ऊर्जा, ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा इंटर्नशिप उपलब्ध करवाई जा रही है।

इन शहरों में मिल रहे इंटर्नशिप के अधिक अवसर

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत चेन्नई शहर में 7875 पद पर इंटर्नशिप के साथ पहले स्थान पर है। बेंगलुरु में 5179 पद पर इंटर्नशिप के साथ दूसरे नंबर पर है और गुरुग्राम में 4575 पद पर इंटर्नशिप के साथ तीसरे स्थान पर है। नोएडा में 2014 पद पर इंटर्नशिप उपलब्ध है, जो कि आठवें स्थान पर आता है।

शैक्षणिक योग्यता अनुसार इंटरशिप के अवसर

शैक्षणिक योग्यताइंटर्नशिप अवसर
दसवीं पास 31,500
बाहरवीं पास8,826
आईटीआई पास30,448
डिप्लोमा पास21,222
ग्रेजुएशन पास35,063

अन्य जानकारी

PM Internship Scheme Online Registration

PM Internship Scheme Frequently Asked Questions List

PM Internship Scheme Guidelines

FAQ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है? 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से आने वाले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है। युवाओं को इंटर्नशिप करने के दौरान 500 रूपये/ महीना वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से किस तरह की इंटर्नशिप युवाओं को प्रदान की जाती है?

इस योजना के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को आईटी और सॉफ्टवेयर विकास, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, गैस और ऊर्जा, तेल, धातु और खनन, दूरसंचार, बुनियादी ढांचा और निर्माण, खुदरा और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, सीमेंट और निर्माण सामग्री, विमानन और रक्षा, आटोमोटिव, फार्मास्यूटिकल, विनिर्माण और औद्योगिक, रसायन, मीडिया, मनोरंजन और शिक्षा, कृषि और संबंध, परामर्श सेवाएं, कपड़ा विनिर्माण, रत्न और आभूषण, यात्रा और आतिथ्य, स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न भूमिकाओं में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि क्या है?

इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप 1 वर्ष की अवधि के लिए होगी।

क्या इंटर्नशिप के बाद नौकरी प्रदान की जाएगी?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से उम्मीदवार को भारत की शीर्ष कंपनियां के साथ काम करके अपने कौशल को सीखने और बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इस योजना के माध्यम से पूरी तरह नौकरी प्रदान करने की गारंटी नहीं दी जाती, लेकिन इंटर्नशिप के दौरान आपके द्वारा विकसित ज्ञान व्यावहारिक अनुभव और पेशेवर नेटवर्क आपके करियर की संभावना को काफी हद तक बढ़ा देंगे।

क्या अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता

उम्मीदवार कितने इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकता है?

उम्मीदवार अधिकतम पांच इंटर्नशिप विकल्पों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन उनके पसंदीदा स्थान, भूमिका और योग्यता के आधार पर किया जा सकता है।

क्या इंटर्नशिप के दौरान छुट्टियां मिलेंगी?

हां, चयनित इंटर्न को उसकी कंपनी की अवकाश सूची के अनुसार छुट्टियां प्रदान की जाएंगी।

नोट : यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जा रही है। यह एक पूर्ण रूप से स्वतंत्र वेबसाइट है जिसको शुरू करने का उद्देश्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में आसान भाषा में जानकारी प्रदान करना है।